“यातायात माह नवम्बर 2023” जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “मिडास पब्लिक स्कूल” पडरौना में कार्यक्रम आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-29.11.2023

आज दिनांक 29.11.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2023” जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “मिडास पब्लिक स्कूल” पडरौना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक द्वारा बच्चों से सड़क पर चलने के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने की अपील की गयी। पैदल, साईकिल, मोटरसाईकिल से चलते समय सड़क के किनारे से चलने तथा सड़क पार करते समय “रूकने, देखने और फिर चलने” के नियम का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोबाईल फोन एवं शराब सेवन न करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात निरीक्षक द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रसारित वर्ष 2022 के दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए बच्चों से मानव सम्पदा को बचाने एवं सामाजिक, पारिवारिक एवं राष्ट्रीय हित में अपना योगदान देने की अपील की गयी। स्कूल के वाहन चालकों को बच्चों के साथ संरक्षक जैसा व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया गया तथा वाहन चलाते समय सभी यातायात के नियमों का पालन करने तथा बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराने हेतु निर्देशित किय गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों, वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल मदद करने, अस्पताल पहुंचाने (गुड सेमरिटन) के बारे में अनुरोध किया गया तथा परिवहन विभाग द्वारा 5000 रूपये पुरस्कार के बारे में भी बताया गया। एम्बुलेंस को रास्ता देने तथा कुहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया गया। इसके साथ ही उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों से अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों एवं अन्य सम्बन्धियों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु प्रेरित करते हुए सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *