सफल समाचार
विश्वजीत राय
बरामद चरस का वजन है दो किलोग्राम, एक लाख नकद भी बरामद
हाटा (कुशीनगर)। नगर में करीब एक सप्ताह पहले मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो किलोग्राम चरस, एक लाख रुपये, स्कारपियो और अन्य सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी बिहार के शटर कटवा गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैंं।
तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने शनिवार को कोतवाली में बताया कि हाटा में एक सप्ताह पहले गांधी चौक स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग झांगा के पास चार पहिया वाहन से मौजूद हैं। पुलिस टीम वहां पहुंची और उन्हें वाहन सहित पकड़ किया। तलाशी और पूछताछ में पता चला कि ये सभी बिहार के शटर कटवा गिरोह के सदस्य हैं। ये चोरी के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं। इनके वाहन से दो किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही दुकान से चोरी हुए मोबाइल फोन के 58 खाली डिब्बे चार्जर सहित, एक लाख रुपये और कारतूस सहित एक तमंचा बरामद हुआ।
आरोपियों ने हाटा में मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की। इन लोगों ने बताया कि चोरी किए गए सभी मोबाइल सेट नेपाल बेचने के लिए भेज दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में उमाशंकर दास निवासी वार्ड नंबर-नौ घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बिहार, विकास कुमार शाह निवासी वार्ड नंबर-18 नौरंगाबाद, थाना टाउन पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक शाह वार्ड नंबर-14, घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण बिहार, राजेश कुमार जयनगर बजरंगी बाजार, थाना नौतन, पश्चिमी चंपारण बिहार और सुरेश प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर-31, रामलखन सिंह काॅलेज के पास, बेतिया, थाना मुफस्सिल, पश्चिमी चंपारण बिहार शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि ये एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय शटर कटवा गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों में शटर काटकर चोरी करते हैं और फरार हो जाते हैं। वहीं, इस गिरोह का आपराधिक क्षेत्र नेपाल में भी है। नेपाल सीमा पर रहने के कारण ये अपराध कर अपने गांव आसानी से चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की संस्तुति पुलिस अधीक्षक ने की है।