सफल समाचार
विश्वजीत राय
दिल्ली में घूमने के लिए बुक कराया था थार, कुशीनगर में हुई बरामद
जीपीएस लोकेशन से कुशीनगर नगर पुलिस को मालिक ने दी जानकारी
तमकुहीराज। दिल्ली से चोरी हुई थार जीप को तरयासुजान थाने की पुलिस ने बरामद किया है। जीपीएस लोकेशन के जरिए मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस से खुद को घिरता देख चोर जीप छोड़कर भाग गए। दिल्ली के राकेश शर्मा कई वाहन रखे हैं और किराए पर चलवाते हैं।
शुक्रवार को शहजाद अली और अब्बासी नाम के दो शख्स उनके ऑफिस पर पहुंचे और घूमने के लिए थार (जीप) बुक कराया। देर रात तक थार लेकर दोनों युवक वापस नहीं लौटे तो कर्मचारियों ने राकेश को इसकी जानकारी दी। राकेश ने जीपीएस लोकेशन ट्रेस किया तो थार का लोकेशन कुशीनगर हाइवे पर तमकुहीराज के पास मिला। इसकी जानकारी उन्होंने कुशीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने बताए गए लोकेशन के आधार पर घेराबंदी की। इसकी भनक किसी तरह चोरों को लग गई। बिहार की तरफ बढ़ रहे चोरों ने हाइवे पर टोल प्लाजा के पास थार को खड़ा कर दिया और पैदल भाग निकले। टोल प्लाजा के उस पार मौजूद पुलिस थार लेकर आने का इंतजार कर रही थी।
कुछ देर बाद पुलिस थार के पास पहुंची तो मालूम हुआ कि उसमें सवार दोनों युवक पैदल बिहार की तरफ गए हैं। थार लेकर पुलिस थाने चली आई। इंस्पेक्टर नीरज कुमार राय ने बताया कि जीप को कब्जे में लिया गया है। वाहन स्वामी आ रहे हैं। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।