100 किसानों की 45 एकड़ जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण, 50 करोड़ देना है मुआवजा पहली किस्त मिली

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

एक साल से ऊहापोह में थे किसान, विधायक ने दी जानकारी, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड है कार्यदायी संस्था

पटहेरवा। एक साल से अधर में लटके बहुद्देशीय हब को बनाने की योजना को शासन से हरी झंडी मिल गई है। किसानों को मुआवजा देने के लिए 12,41,62,500 रुपये की पहली किस्त जारी हुई है। जिले के अंतिम छोर पर बसे नेशनल हाइवे के किनारे रजवटिया में 72 एकड़ जमीन में इसका निर्माण होगा। इसके लिए 100 किसानों की 45 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन के अधिग्रहण के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जिसमें से प्रथम किस्त प्राप्त हो गई है। उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सरकार ने दूसरे राज्यों से लगने जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुद्देशीय हब बनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में कुशीनगर में भी बहुद्देशीय हब स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए जमीन अधिग्रहित करने और अन्य जरुरी प्रक्रिया चल रही थी। गांव में 25 एकड़ जमीन सरकारी है, जबकि 100 किसानों की 45 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने के लिए चिह्नित किया गया है, लेकिन एक साल से यह मामला अधर में लटका था। किसान भी परेशान थे, क्योंकि चिह्नित जमीन पर खेती किसानी पर रोक लगा दिया गया था। 100 किसानों को सर्किल रेट के चार गुना कीमत से करीब 50 करोड़ रुपये मुआवजा देना है। दो दिन पूर्व 12,41,62,500 रुपये की पहली किस्त मिली है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अफसर किसानों से संपर्क शुरू कर दिए हैं। यहां पर फूड हब, कृषि मंडी, मॉल, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, पुलिस चौकी, स्टेडियम, होटल, पार्क, मल्टीसिटी हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर, पार्किंग स्थल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, मॉडल स्कूल, कॉलेज व मनोरंजन की उच्चस्तरीय सुविधायुक्त पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। शुरूआत में 100 एकड़ जमीन की तलाश शुरू हुई। बाद में 85 एकड़ और अब 72 एकड़ जमीन पर बहुउद्देशीय हब योजना बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, विकास, पर्यटन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों से जुड़ी परियोजनाओं पर कार्य होना है।

इन विभागों की होगी सहभागिता, कराए जाएंगे निर्माण कार्य
बहुद्देशीय हब में चिकित्सा विभाग की ओर से मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल व ट्रामा सेंटर, जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर राजकीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संविलयन विद्यालय, कृषि विभाग की ओर से मल्टीपरपज सीड स्टोर, उद्योग विभाग की ओर से उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए हाल, परिवहन विभाग की तरफ से पार्किंग स्थल, काॅमर्शियल एरिया, खेल विभाग की ओर से मिनी स्टेडियम, पर्यटन विभाग की तरफ से होटल, पर्यटक आवास, पार्किंग, लोक निर्माण विभाग की तरफ से फ्लाईओवर, फुट ओवरब्रिज और लाइट, पेट्रोलपंप, मॉल, बस स्टैंड इत्यादि कार्य प्रस्तावित हैं।

बहुद्देशीय हब बनाने के लिए एक साल पूर्व जगह चिह्नित की गई थी। इसे लेकर तत्कालीन डीएम की अध्यक्षता में तमकुहीराज में संबंधित अधिकारियों के साथ दो बार बैठक हुई थी। सीडीओ गुंजन द्विवेदी के साथ भी बैठक हुई है। पुन: जिन विभागों से संबंधित निर्माण कार्य बहुद्देशीय हब में होने हैं, बैठक कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। फाइनल रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है। किसानों को जमीन के एवज में 50 करोड़ रुपये मुआवजा देना है। मुआवजे की पहली किस्त 12,41,62,500 रुपये मिले हैं। -मृत्युंजय कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

बहुद्देशीय हब बन जाने से सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही, कुशीनगर का नाम भी बढ़ेगा। सरकार की यह पहल सराहनीय है। किसानों के दिन बहुरेंगे, रोजगार भी मिलेगा। एक साल से इसका इंतजार था, जो अब खत्म हो रहा है। -बंता राव, किसान
एक साल पूर्व जब गांव में बहुउद्देशीय हब लगाने का प्रस्ताव हुआ तो काफी खुशी हुई, लेकिन मुआवजा मिलने में देरी से उम्मीद टूटने लगी। अफसरों की तरफ से कोई सार्थक जवाब नहीं मिलता था। सांसद और विधायक सिर्फ आश्वासन देते थे। -जितेंद्र राव, किसान
गांव में बहुउद्देशीय हब होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। आसपास गांव के युवक और युवतियों को रोजी-रोटी की तलाश में शहरों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। पर्यटन के लिहाज से भी बेहतर होगा। बिहार से सटे होने के कारण इससे आर्थिक लाभ भी होगा। -शंभू सिंह, किसान
सरकार का यह निर्णय काफी सराहनीय है। अधिग्रहित की गई जमीन पर एक साल तक खेती किसानी नहीं हुई। मुआवजा भी नहीं मिल रहा था। इससे किसानों में असमंजस की स्थिति थी। कई बार सांसद और विधायक से किसान मिले। जनप्रतिनिधियों का प्रयास सराहनीय है। -विजय सिंह, किसान

किसानों ने विधायक का किया स्वागत
तमकुहीराज ब्लॉक के रजवटिया गांव में बहुद्देशीय हब निर्माण के लिए किसानों की भूमि का मुआवजा आने की जानकारी फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने दी तो किसान खुशी से झूम उठे और विधायक काे माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विनोद सिंह, भगवान दास, शिवनारायण सिंह, श्रीराम पासवान, प्रदीप सिंह, शिवाजी कुशवाहा, उमा प्रसाद, वर्मा कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *