प्राथमिक विद्यालय तक आरसीसी निर्माण बनवाने के मामले में करनपुर पचफेड़ा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। रामपुर कारखाना की ग्राम पंचायत खजुरिया में वर्ष 2022 में सरोज पांडे के खेत से प्राथमिक विद्यालय तक आरसीसी निर्माण बनवाने के मामले में करनपुर पचफेड़ा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अलकेंद्र राव ने तकनीकी मूल्यांकन उपलब्ध नहीं कराने पर लोकायुक्त से सिंचाई खंड के एक्सईएन की शिकायत की है।

शिकायतकर्ता ने बिना काम तीन लाख 78 हजार रुपये के भुगतान का आरोप लगाया था। तत्कालीन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीडीओ को जांच का निर्देश दिया था। सीडीओ ने सिंचाई खंड-2 के अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता के साथ तकनीकी सहायक एवं लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को जांच का निर्देश दिया था। निर्माण कार्य की जांच रिपोर्ट में तकनीकी मूल्यांकन नहीं दिया गया। सीडीओ ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड-2 को पुनः पत्र जारी करते हुए सात सितंबर तक तकनीकी मूल्यांकन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। अधिशासी अभियंता की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया। शिकायतकर्ता अलकेंद्र राव ने लोकायुक्त के सामने प्रस्तुत होकर शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *