शनिवार को खुखुंदू पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक लिफ्टर गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

खुखुंदू। थाना क्षेत्र के मझवलिया मोड़ से शनिवार को खुखुंदू पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक लिफ्टर गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तीनों बिहार, गोरखपुर और मईल से चोरी की गई तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर देवरिया की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और तीनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उनकी पहचान विवेक यादव निवासी शेरवां बभनौली, मोनू उर्फ भंवर यादव निवासी बहादुरपुर थाना क्षेत्र खुखुंदू तथा राजकुमार राजभर निवासी लवरछी थाना बरहज के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार विवेक गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। आरोपियों ने एक बाइक मईल, दूसरी बाइक बिहार और तीसरी बाइक गोरखपुर मोहद्दीपुर से चुराने की बात स्वीकार की। तीनों ने मोहद्दीपुर से दो दिन पहले ही एक बाइक चुराने की बात स्वीकार की है। इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में तीनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *