शनिवार को माध्यमिक विद्यालयी 17 वर्ष व 19 वर्षीय बालक/बालिका जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। महाराजा अग्रसेन बालक इंटर कॉलेज में शनिवार को माध्यमिक विद्यालयी 17 वर्ष व 19 वर्षीय बालक/बालिका जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न भार वर्ग में यहां के खिलाड़ियों ने वजन उठाकर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल दत्त शुक्ल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में पांच तहसीलों की टीमों ने हिस्सा लिया, इसमें सदर तहसील देवरिया, बरहज तहसील, देवरिया ग्रामीण तहसील, भाटपाररानी, सलेमपुर शामिल रहीं।

19 वर्ष बालक 49 से 55 किलो वर्ग में अरमान अंसारी श्री अनंत इंटर कॉलेज सतरांव प्रथम, यहीं के राजपाल द्वितीय, 55 से 61 किलो वर्ग में प्रिंस कुमार श्री अनंत इंटर काॅलेज प्रथम, रोहित कुशवाहा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज द्वितीय, 61 से 67 किलो वर्ग में अजीत कुमार यादव जीआईसी देवरिया प्रथम हर्ष कुमार महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज देवरिया द्वितीय, 67 से 73 किलो वर्ग में जयप्रकाश यादव बीजीएमसी इंटर कॉलेज भागलपुर प्रथम रहे।

73 से 81 किलो वर्ग में रुद्र प्रताप मिश्र महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज प्रथम, 19 वर्षीय बालिका के 45 से 49 किलो वर्ग में शालू रावत महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर काॅलेज देवरिया की प्रथम, 49 से 55 किलो वर्ग में सुजाता सिंह महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, 61 से 67 किलो वर्ग में श्रृष्टि मद्धेशिया महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, 61 से 76 किलो वर्ग में अर्पिता सिंह कलिंद इंटर कॉलेज प्रथम, 17 वर्षीय बालक के 49 से 55 किलो वर्ग में इरसाद अहमद श्री दुर्गा इंटर कॉलेज प्रथम, 55 से 61 किलो वर्ग में प्रियांशु जायसवाल दलीपन इंटर काॅलेज प्रथम, 61 से 67 किलो वर्ग में अमित कुमार शर्मा प्रथम, 81 से 89 किलो वर्ग में अंकुश कुमार यादव यशोदा इंटर कॉलेज घाटी प्रथम, 17 वर्षीय बालिका के 45 से 49 किलो वर्ग में प्रसिद्धि यादव दलिपन इंटर कॉलेज प्रथम, 59 से 64 किलो वर्ग में प्रज्ञा तिवारी केएन इंटर कॉलेज सिरसिया गोठा प्रथम रहीं। खेल संपन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, सतीश चंद,संजय सिंह, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, सजयानंद पांडेय, शैलेंद्र कुमार सैनी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *