सफल समाचार
सुनीता राय
महेवा मंडी के थोक कारोबारी शम्स अहमद राइन ने बताया कि शनिवार को प्याज की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। महेवा मंडी में प्याज 26 से 29 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। वहीं खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो रही।
गोरखपुर में टमाटर के तेवर ढीले पड़े तो प्याज ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। पिछले दो दिनों में थोक मंडी में प्याज की कीमतों में चार रुपये प्रति किलो तक का उछाल आया है। बताते हैं नासिक के प्याज कारोबारियों की हड़ताल की वजह से ऐसा हुआ। व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाएगी।
दरअसल, नासिक के कारोबारी केंद्र सरकार की दो एजेंसियों नाफेड और एनसीसीएफ से प्याज की खरीद के विरोध में अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। महेवा मंडी के थोक कारोबारी शम्स अहमद राइन ने बताया कि शनिवार को प्याज की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। महेवा मंडी में प्याज 26 से 29 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। वहीं खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो रही।
व्यापारियों ने बताया कि महेवा मंडी में रोजाना छह से आठ गाड़ी प्याज नासिक और इंदौर से आता है। एक गाड़ी में करीब 20 टन प्याज होता है। महेवा मंडी में प्रतिदिन औसतन करीब 150 टन प्याज की खपत होती है। इसी तरह सहजनवा, बड़हलगंज, सोनबरसा, पीपीगंज की मंडियों में भी नासिक से एक से दो ट्रक प्याज आता है।