मार्च में हुई पुलिस मुठभेड़ दौरान फरार हुआ 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर श्रावस्ती में मंगलवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

श्रावस्ती जिले की मल्हीपुर पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद पशु चोरी कर तस्करी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मार्च में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह फरार हो गया था। जिस पर एसपी प्राची सिंह ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम दीननाम गढ़ निवासी दादे पुत्र राम्मपत उर्फ रामपति पशु तस्कर था। जिस पर एसपी ने 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। उस पर गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। विगत मार्च में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के इंदवा टिकुईया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दादे फरार हो गया था। जबकि इसका साथी गिरफ्तार हुआ था। तब से पुलिस को इसकी तलाश थी। जिसे सोमवार रात मल्हीपुर भिनगा मार्ग स्थित मधवापुर पुल से पहले ऐंठा जाने वाले मार्ग पर घेर लिया।

जहां से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दादे के बाएं पैर में गोली भी लगी है जिसके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर देसी तमंचा, एक फायर शुदा कारतूस व एक जिंदा कारतूस मौके पर बरामद किया है। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *