योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानून व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

टॉप 10 में आठवें नंबर पर मिला स्थान

सिद्धार्थनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें कानून व्यवस्था की समीक्षा में टॉप-10 सर्किल का चुनाव किया गया, जिसमें सिद्धार्थनगर के सदर सर्किल को प्रदेश के टॉप टेन में आठवें नंबर पर जगह मिली। अधिकारियों का कहना है जिम्मेदारी का सही से निष्पादन किया जा रहा है।

दरअसल प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के आला अधिकारी के साथ सोमवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जहां-जहां चर्चित अपराध हुए उनके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, कार्रवाई में देरी पर क्लास लगाई। इसमें प्रदेश में प्रदेश स्तर पर कानून व्यवस्था और हर मापदंड पर खरा उतरने वाले टॉप 10 सर्किल और टॉप टेन खराब सर्किल की सूची जारी की गई।

यह सूची अपराधियों पर अंकुश लगाने, विवेचनाओं का निस्तारण समय से करने, अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी करके जेल भेजने सहित अन्य अच्छे कार्यों के लिए चुना गया, जिसमें सिद्धार्थनगर जनपद की सदर नौगढ़ सर्किल टॉप-10 की सूची में प्रदेश में आठवीं स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा। इसके पीछे अफसर जिम्मेदारियां का सही से निष्पादन बता रहे हैं। इस बारे में सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि जो भी निर्देश ऊपर से आता है, उसका सही से पालन किया जाता है। साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमेशा पुलिस अलर्ट रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *