सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। बनकटा के इंदरवा गांव निवासी किशुनदेव शर्मा 21 दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हो गया। बुजुर्ग पिता बनकटा थाने गुमशुदगी दर्ज कराने गए। लेकिन पुलिस ने श्रीरामपुर थाने का मामला बताकर टरका दिया। बेटे की तलाश के साथ पिता अब दो थानों के चक्कर लगा रहा है। पुलिस के रवैये से उसकी बेटे को पाने की आस भी टूटती जा रही है।
बनकटा के इंदरवा गांव के लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पांच सितंबर को मेरा बेटा किशुनदेव शर्मा घर से बिना बताये कहीं चला गया। बनकटा थाने जाने गया तो वहां के उप निरीक्षक ने बताया कि प्रतापपुर से गायब हुआ है। तहरीर लेकर श्रीरामपुर थाने जाइए। श्रीरामपुर थाने जाने पर वहां के पुलिसकर्मियों ने बताया कि मामला बनकटा क्षेत्र का है गुमशुदगी वहीं दर्ज होगी। दोनों थानों की पुलिस टालमटोल कर रही है। पुलिस के टालमटोल रवैये के कारण साठ साल का पिता अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए बीस दिन से दौड़ रहा है। क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग को दौड़ना गलत बात है। मामले की जांचकर संबंधित थाने पर केस दर्ज कराया जाएगा।