सफल समाचार
विश्वजीत राय
गांव का एक शख्स पांच मजदूरों को लेकर गया था गंडक नदी में बालू खनन कराने
मजदूर की मौत के बाद घर के पास फेंक कर भागे साथी, घर वालों का हत्या का आरोप
दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पडरौना। गंडक नदी में रात को अवैध बालू का खनन करने गए मजदूर की लाश घर के पास बुधवार को सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। साथ में गए गांव के अन्य मजदूर घर से गायब हैं। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कसया थाना क्षेत्र के परसौना बुजुर्ग निवासी 48 वर्षीय मुन्ना निषाद गांव के पांच लोगों के साथ मंगलवार की रात महुआडीह के पास गंडक नदी में अवैध तरीके से बालू निकालने गया था। सुबह घर के पास इसकी लाश देखकर लोगों ने शोर मचाया तो गांववालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ में रात को गए मजदूरों के घर पुलिस पहुंची, लेकिन कोई घर पर नहीं मिला।
चर्चा है कि गांव का एक शख्स रात को पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन कराता है। वह भी घर छोड़कर फरार है। मजदूर के घरवालों का कहना है कि बालू निकालते समय अड़ार टूट गया और मुन्ना की उसमे दबकर मौत हो गई। लेकिन घर वाले इस बात को नहीं मान रहे हैं और हत्या कर लाश लाकर घर के पास फेंकने का आरोप लगा रहे हैं।
मुन्ना की पत्नी दुर्गावती का कहना है कि अगर बालू में दबने से पति की मौत हुई होती तो साथ के लोग चोरी से लाश फेंककर क्यों भाग जाते। इस बाबत कसया के इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हर्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।