थाना कोतवाली पडरौना पर आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2018 से 2023 तक कुल 251 मुकदमों में बरामद अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब आदि कुल 47,000 लीटर (कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये) को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में नष्ट किया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने- अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर  उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक कोतवीली पडरौना  राजप्रकाश सिंह द्वारा थाना कोतवाली पडरौना पर वर्ष 2018 से 2023 तक कुल 251 मुकदमों में 47,000 लीटर बरामद अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश मा0 न्यायालय से प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 27.09.2023 को  क्षेत्राधिकारी सदर  उमेश चन्द्र भट्ट, अभियोजन अधि0  शशिकांत , प्र0नि0 राजप्रकाश सिहं मय टीम की उपस्थिति में थाना परिसर में गढ्ढा खुदवा कर माल को जे0सी0बी0 के माध्यम से कुल 251 मुकदमें में कुल 47,000 लीटर अवैध शराब (अंग्रेजी,देशी,कच्ची इत्यादि) को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल माल 251 मुकदमा, तथा 47,000 ली0 शराब कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

जिनके उपस्थिति में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अवैध शराब नष्ट किया गया-
1. क्षेत्राधिकारी सदर  उमेश चन्द्र भट्ट जनपद कुशीनगर
2. शशिकांत अभियोजन अधिकारी पड़रौना जनपद कुशीनगर
3.  राजप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4. हे0मो0 महेन्द्र नाथ वर्मा थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर
6. कांस्टेबल मोहर्रिर आशीष कुमार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
7. का0मु0 सुनील कुमार चौहान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
8. न्यायालय पैरोंकार विनय रामविनय राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
9. न्यायालय पैरोंकार पुनीत कुमार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *