विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-04.10.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.10.2023 को थाना रामकोला व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा गोबरही चौरहा के पास से एक अदद 12 चक्का ट्रक वाहन नं0 RJ 39 GA 2979 में आटे की बोरी के साथ छिपाकर ले जायी जा रही 403 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 60 लाख रूपये) के साथ 03 नफर अभियुक्तों 1. मोटाराम पुत्र हीरा राम साकिन भिमर लई पचपदरा जिला बाडमेर राज्य राजस्थान, 2. भुपेन्द्र कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद साकिन 138 वार्ड नं0 7 18 spd-a थाना पीली बंगा जिला हनुमानगढ राजस्थान, 3. रामपाल पुत्र हरी सिंह साकिन खबडा कला थाना बठूर जिला फतिया बाढ को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 397/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर माल ढोने वाली ट्रको/वाहनों मे सामान के साथ छिपाकर बिहार ले जाकर अधिक दामो में बेचते हैं।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 397/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. मोटाराम पुत्र हीरा राम साकिन भिमर लई पचपदरा जिला बाडमेर राज्य राजस्थान
2. भुपेन्द्र कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद साकिन 138 वार्ड नं0 7 18 spd-a थाना पीली बंगा जिला हनुमानगढ राजस्थान
3. रामपाल पुत्र हरी सिंह साकिन खबडा कला थाना बठूर जिला फतिया बाढ़
बरामदगी का विवरण- (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 60 लाख रूपये)
1. एक अदद 12 चक्का ट्रक वाहन नं0 RJ 39 GA 2979 (कीमत लगभग 22 लाख रुपये)
2. अवैध पंजाब निर्मित 403 पेटी अंग्रेजी शराब है जिसमें 151 पेटी अद्धा जिसमें कुल 3624 शीशी व 252 पेटी पउवा जिसमें कुल 12096 अदद शीशी कुल 15720 शीशी (कीमत लगभग 38 लाख रुपये)
3. 220 आटे की बोरी सफेद रंग का
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3. अपराध निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4. निरीक्षक विनय कुमार सरोज आबकारी निरीक्षक कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6. उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
7. हे0का0 लक्ष्मण सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
8. हे0का0 राकेश गौड थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
9. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
10. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
11. हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
12. हे0का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम कुशीनगर
13. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
14. का0 शिवा सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
15. का0 जयहिन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
16. का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
सोशल मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर