सफल समाचार
शेर मोहम्मद
फतेहपुर के अभयपुर टोला निवासी प्रेम यादव की राजनीतिक दखल अच्छी थी। समाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद वह एक बार जिला पंचायत सदस्य चुना गया। जमीनों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय प्रेम हमेशा विवादों में रहा है। जमीन पर काबिज होने के लिए धन-बल के साथ उसके सियासी संपर्क भी काम आते थे।
देवरिया हत्याकांड में जान गंवाने वाले प्रेम को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। बताया जाता है कि जमीनों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय प्रेम हमेशा विवादों में रहा है। जमीन पर काबिज होने के लिए धन-बल के साथ उसके सियासी संपर्क भी काम आते थे।
जघन्य हत्याकांड के बाद उस पर विवाद में पड़ी कई महंगी जमीनों को कम दाम में खरीदकर दबंगई से कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं। गांव वालों के अनुसार प्रेम ने शहर के रुद्रपुर मोड़ स्थित तीन कट्ठा विवादित जमीन खरीदी थी। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी।
गांव वालों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर एक सरकारी शिक्षण संस्थान और ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर आलीशान भवन खड़ा करने का आरोप लगाया। बताया कि अपने जिला पंचायत सदस्य रहते प्रेम ने दबंगई दिखाकर गांव की करीब एक एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया।
गांव स्थित मानस विद्यालय के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज जमीन पर भी प्रेम का कब्जा है। यहां वन विभाग, स्कूल और ग्राम सभा की जमीन में घुसपैठ कर उसने तीन मंजिला भवन खड़ा कर लिया। वहीं, गांव में जीएस स्कूल और खलिहान के नाम से दर्ज करीब एक एकड़ भूमि पर भी उसी का कब्जा बताया जा रहा है।