सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रुद्रपुर। फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड के चौथे दिन बृहस्पतिवार को कई सपा नेता अभयपुरा जाकर मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के परिवार से मिले। उन्होंने मृतक की पत्नी और बच्चों को ढांढस बंधाया और सरकार से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। सपा के नेता प्रेम के परिवार से मिलने के बाद घटना स्थल लेड़हा स्थित दूसरे पक्ष के घर पर भी गए।
सुबह 11 बजे सपा नेता, पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद, प्रदीप यादव अभयपुरा पहुंच कर प्रेम यादव की पत्नी और उनके बच्चों से शोक संवेदना प्रकट किए। वह सत्यप्रकाश दूबे के घर पर भी गए। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के पीछे पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। दिन में एक बजे सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, अवनीश यादव, सिकंदर यादव, रामवृक्ष राजभ, रामकेवल यादव अभयपुर पहुंच कर प्रेम यादव की पत्नी शीला से मिलकर संवेदना व्यक्त किए।