फतेहपुर में हुए नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर में हुए नरसंहार के विरोध में फाजिलनगर में जागो ब्राह्मण मंच की ओर से शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया।

नरसंहार में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट रोड पर संगठन के लोग एकत्र हुए। मंच के लोगों ने कहा कि यह सुनियोजित नरसंहार है। इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार है। समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई कर दी होती तो इस दुखद घटना को टाला जा सकता था। इससे पूरा ब्राह्मण समाज आंदोलित है।
इस दौरान डॉ. संजय मणि त्रिपाठी, अनुराग पांडेय उर्फ अन्नू, डॉ. उमेश पांडेय, विजय कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *