विश्वजीत राय
सफल समाचार
पनियहवा से गिरफ्तार एक युवती बिहार तो दूसरी पडरौना की खड्डा (कुशीनगर) । नशे की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर अब लड़कियों का प्रयोग करने लगे हैं। रविवार को खड्डा पुलिस ने पनियहवा घाट के पास से दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है
उनके पास से 14 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़ी गई लड़कियों में एक बिहार की तो दूसरी पडरौना की रहने वाली है।
रविवार को खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों युवतियों को बैग सहित हिरासत में लिया। तलाशी में बैग में रखा लगभग सवा लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई युवतियों में एक बिहार के पश्चिमी चंपारण के मल्हाई टोला निवासी रूबी उर्फ ललिता और दूसरी पडरौना के पड़री की छोटी उर्फ सरिता यादव शामिल है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि दो युवतियों के पास से गांजा बरामद किया गया है।
अब गरीब लड़कियां बन रही तस्करों की कैरियर
उड़ीसा से यूपी, बिहार तक मादक पदार्थों की तस्करी का संजाल फैला हुआ है। नशे के धंधे के बड़े खिलाड़ी तस्करी के लिए कैरियर रखते हैं। इनका काम मादक पदार्थों को तय अड्डे तक पहुंचाना होता है। इसके एवज में उन्हें तय रकम मिलती है। उड़ीसा से मादक पदार्थों की खेप यूपी-विहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुरुष व दिव्यांगों से भेजा जाता रहा है, लेकिन अब तरीका बदलते हुए लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। छोटे परिवार की लड़कियां लालच में फंसकर जीवन बर्बाद कर ले रही हैं।