विश्वजीत राय
सफल समाचार
एक साल पहले जमीन बेचने के पर लिया था रुपया, अब दे रहे जान से मारने की धमकी- बैनामा के लिए लिखा जा चुका था स्टांप, रजिस्ट्री कार्यालय से चकमा देकर भागे थे आरोपी
पडरौना। जमीन बेचने के लिए 15.19 लाख रुपये हड़पने वाले पिता और दो बेटों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बैनामा के लिए स्टांप लिखने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय से चकमा देकर भाग गये। पीड़ित का आरोप है कि एक साल से आरोपी टरका रहे थे। दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
तरयासुजान के अहिरौलीदान गांव निवासी मौलाद्दीन अंसारी से एक साल पूर्व सिसवा अव्वल गांव निवासी हारून सैफी ने 15.19 लाख रुपये बाकखास में जमीन बेचने के नाम पर लिए थे। जमीन का सौदा होने के तय रकम मौलाद्दीन अंसारी दे दिए। एक साल पूर्व जमीन बैनामा के लिए हारून सैफी तमकुहीराज तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। जमीन बैनामा के लिए स्टांप खरीद लिया गया। विक्रय विलेख तैयार हो गया और उस पर क्रेता, विक्रेता का हस्ताक्षर भी हो गया। रजिस्ट्रार के सामने पेशी के दौरान हारून सैफी के बेटे इसराफिल सैफी, असरफ सैफी पहुंचे और चकमा देकर अपने पिता को लेकर भाग गए। कुछ दिन बाद पुलिस की मौजूदगी में हुई पंचायत में हारून सैफी ने लिए गए रुपये को एक माह के अंदर लौटाने का वादा किया, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी रुपये वापस नहीं किया। पुलिस इस मामले में पिता और दोनों बेटों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज की है।
तरयासुजान इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।