धर्मांतरण कराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। नेबुआ नौरंगिया के मिठहा माफी गांव में मंगलवार की देर रात धर्मांतरण का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई।
नेबुआ नौरंगिया के मिठहा माफी गांव के पिपरा खुर्द टोला में मंगलवार देर रात धर्मांतरण कराने का आरोप लगा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद हलका दरोगा आलोक सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ टोला के काली माता स्थान के पास पप्पू कुम्हार के घर पर पहुंचे। वहां भीड़ लगी थी। कुछ लोग भूमि पर बैठे हुए है, जिन्हें एक व्यक्ति बाईबल लेकर प्रभु ईशु का नाम लेते हुए समस्त बीमारियों व दुखों को दूर करने का दावा कर रहा था। आसपास के गांव के लोगों ने इसका विरोध किया। पूछताछ में सामने आया कि बाइबिल लिया आदमी कहीं बाहर से आया है। वह पप्पू के घर के बाहर लोगों को एकत्र कर हिंदू धर्म की आलोचना करते हुए ईसाई धर्म की अच्छाइयों को बता रहा था। उसके पास मिले बैग में एक बाइबिल, तीन ईसाई धर्म की अन्य किताबें, ईसाई धर्म प्रचार का साहित्य, दो डायरी, जिसमें से एक डायरी में विभिन्न लोगों के नाम पता उम्र और बीमारी लिखी हुई थी। पुलिस उक्त व्यक्ति को थाने लाकर बुधवार को उसके खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *