महाराजगंज: नौतनवा में डेंगू के तीन, गांव में एक मरीज मिला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

नौतनवा। नगर में डेंगू वायरस अपना पैर पसार रहा है। नगर से लेकर गांव तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक चार मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें तीन नौतनवां कस्बा तथा एक गांव का है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नौतनवां कस्बे के वार्ड-13 महेंद्र नगर में दो सप्ताह पूर्व एक डेंगू संक्रमित मरीज मिला था, जो ठीक हो गया। वार्ड नंबर-20 जयप्रकाश नगर में दो मरीज पाए गए, जिनका इलाज हो रहा है। तहसील क्षेत्र के बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार में एक संक्रमित मिला है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में हो रहा है।

नौतनवां कस्बे के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में डेंगू संक्रमित मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा सफाई कराई गई है, लेकिन अभी भी कहीं-कहीं नालियां जाम तथा कूड़े का ढेर लगा हुआ है। मोहल्ले के धर्मेंद्र जयसवाल, जमाल अहमद, रिंकल सिंह आदि ने सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की मांग की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *