विश्वजीत राय
सफल समाचार
समउर बाजार। पटहेरवा फीडर से होने वाली बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खडा गई है। हालत यह है कि बिजली आने-जाने का समय ही निर्धारित नहीं है। इस अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।
लोगों ने बिजली कटौती बंद कर नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है।
पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के पटहेरवा, बसंतपुर, भेडीहारी टोला, बंजारी टोला, चैन पट्टी, गगलवा, महरुटोला, पिपरा कनक, बोदा टोला, धुसवा, मठिया, मीर बिहार बुजुर्ग, दीपराय, करजहां, नरहवा, करमहा, पटहेरवा, सेन्दुरीया, मोगलपुरा, धारमठीया, फतन पट्टी आदि गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्राम प्रधान मजीबुल होदा, प्रधान प्रतिनिधि आलमगीर खान, बसरुदीन सिद्दीकी, अमलेश तिवारी आदि लोगों ने बताया कि पांच दिन से शाम को बिजली कट जा रही है। करीब तीन बजे रात में कुछ देर के लिए बिजली आई, लेकिन कुछ समय बाद ही आपूर्ति बंद हो गई। अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप होने से घर में लगे इन्वर्टर समेत अन्य बिजली के उपकरण भी कम नहीं करते हैं। इन लोगों ने अघोषित बिजली कटौती बंद कर नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है। इस संबंध में जेई अरुण कुमार ने बताया है कि यूपी पावर प्लांट से 1360 मेगावाट बिजली कम मिल रही है। इसके चलते इस तरह की दिक्कत आ रही है। इसको सही करने का प्रयास किया जा रहा है।