विश्वजीत राय
सफल समाचार
नरचोचवा गांव में जांच के लिए गठित की गई थी चार सदस्यीय कमेटी पडरौना। विशुनपुरा क्षेत्र के नरचोचवा गांव में विकास कार्य में अनियमितता, सरकारी भूमि पर कब्जा व अन्य शिकायतों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
गांव पहुंची चार सदस्यीय कमेटी ने हर बिंदु पर पड़ताल की। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
नरचोचवा गांव के शैलेश तिवारी ने गांव के विकास कार्यों में अनियमितता और सरकारी भूमि पर कब्जा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया है। इसको गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने जिले के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों के साथ जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, पीडब्ल्यूडी जेई राजगोपाल, तकनीकी सहायक अभय मिश्र और सचिव हरिकेश यादव ने गांव में हुए आवास, शौचालय आदि विकास कार्यों के अलावा खलिहान की जमीन पर हुए अतिक्रमण की जांच की। तकनीकी सहायक अभय मिश्रा ने बताया शिकायतकर्ता की शिकायतों की जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।