आगामी त्योहार नवरात्र विजय दशमी (दशहरा) के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही
सफल समाचार

जनपद कुशीनगर:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

पीस कमेटी की बैठक में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

पंडाल निर्माताओं की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश।

त्यौहार के मद्देनजर अमन ,शांति तथा साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश

अफवाहों पर ध्यान न दें।:- पुलिस अधीक्षक

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों से की गई सहयोग की अपेक्षा

जनपद में आगामी त्यौहार नवरात्र विजय दशमी (दशहरा) के दृष्टिगत आवश्यक बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की उपस्थिति में समस्त उपजिलाधिकारीगण के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।

उक्त बैठक में आगामी त्यौहार नवरात्र विजय दशमी (दशहरा) के मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्य से पंडाल स्थापना के समय आने वाली समस्या ,विवादित स्थानों, तथा संवेदनशील स्थानों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी लेते हुए ,तत्काल संवेदनशील स्थलों पर उत्पन्न समस्या को निस्तारित करने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने पंडाल निर्माताओं से कहा की विवादित स्थलों पर पंडाल न लगाए, जर्जर विद्युत पोलो के आसपास पंडाल कतई न लगाए इससे आम लोगो को बिजली का घात लग सकता है इसलिए ऐसे स्थानों से बचे और दूर पंडाल लगाए। जो शासन द्वार निर्गत गाइडलाइंस है उनका शतप्रतिशत पालन करते हुए नवरात्र में पंडाल का निर्माण करे और विसर्जन तक अनुपालन करे। गाइडलाइंस का पालन न करने वालो और शांति व्यवस्था व सौहार्द्रता बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, चूना छिड़काव की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने उपस्थित लोगो तथा जनपदवासियों से इस पावन पर्व पर जनसहयोग की अपेक्षा भी की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा पंडाल बनाने से लेकर विसर्जन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरुआत नही की जाएगी। सभी पंडालों के आसपास पुलिस की व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने नवरात्र दशहरा के दृष्टिगत सभी अधिकारियो एवं मजिस्ट्रेटों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ किए जाने के निर्देश दिए तथा त्यौहार के मद्देनजर साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित अधिकारी को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने पीस कमेटी में आए लोगो से नवरात्र के त्योहार को शांति, व आपसी सौहार्द से मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने, प्रशासन की ओर जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण जगदीश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया समस्त उप जिलाधिकारीगण के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट व सभी संबंधित अधिकारीगण तथा पंडाल निर्माता अध्यक्ष व संबंधित जन सामान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *