शेर मोहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बाउंड्री कूदकर घर में घुसने का आरोप लगाई है। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की रहने वाली प्रेमशीला देवी ने तहरीर दी है।
आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति रात 11 बजे के करीब मेरे घर की बाउंड्री कूदकर घर के अंदर आ गया। जब मैं शोर मचाई तो गांव के कुछ व्यक्ति आए तब वह भाग गया। आरोप है कि यह व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है। प्रभारी थानाध्यक्ष शशिनाथ गोस्वामी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचकर कार्रवाई होगी।