प्रवीण शाही
सफल समाचार
अब पंचायत सहायक भी करेंगे ईकेवाईसी।
जनपद कुशीनगर के उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद में 120000 किसान ऐसे है जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। अतः वे किसान शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो जायेगें।
उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि वे तत्काल अपना ईकेवाईसी अपडेट करा लें। ऐसे लोग अपने ग्राम के कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायक ग्रुप सी०, बी०टी०एम० ए०टी०एम०, पंचायत सहायक, बी०सी० सखी के माध्यम से ईकेवाईसी करा लें या फिर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ईकेवाईसी अपडेट करा सकते है। किसान अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर पी०एम० किसान एप्प डाउनलोड कर अपने आधार नंबर ……के द्वारा अपना फेसियल ईकेवाईसी करा सकते है।
मोबाइल पर एप से इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया है कि इसके लिए सर्वप्रथम किसान भाई को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Online PM KISAN GOI Mobile App डाउनलोड करना होगा।इसके बाद भाषा का चयन करना होगा। फिर लॉगिन पर क्लिक करेंगे, लॉगिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंम्बर, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर का विकल्प आएगा। इसमें से किसी एक को अंकित करेंगे। आपके मोबाइल नम्बर पर OTP जायेगा। इस OTP को अंकित करें। इसके बाद 6 डिजिट का MPIN क्रिएट करने के लिए आएगा। इसमें 123456 अंक वाला MPIN या अन्य कोई नम्बर वाला MPIN क्रिएट करें। इसके बाद फेसियल ऑथिंटिकेशन आएगा अपना फोटो क्लिक करें और MPIN नम्बर पुनः इंटर करें,सक्सेसफुल ईकेवाईसी लिखकर स्क्रीन पर आएगा, आपका ईकेवाईसी अपडेट हो गया है। फोटो क्लिक करते समय पर्याप्त रोशनी में कैमरा चेहरे से थोड़ा दूर रखकर एक बार पलक झपकाने पर आसानी से ईकेवाईसी हो जाएगा। किसान भाई अपना ईकेवाईसी करने के साथ ही अपने मोबाइल के माध्यम से 10 अन्य किसान भाइयों का भी ईकेवाईसी इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए कर सकते है।