महिला नेतृत्व को बढ़ावा मिलने से आयेगी लिंग आधारित हिंसा में कमी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही
सफल समाचार

नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला आरक्षण बिल पर आयोजित हुई संगोष्ठी

तुर्कपट्टी, कुशीनगर:- रविवार को तुर्कपट्टी स्थित सूर्य मंदिर परिसर में महिला आरक्षण बिल पर धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने महिला आरक्षण बिल से होने वाले फायदे और मातृ शक्ति का विकसित समाज के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि मातृत्व शक्ति हमारे देश में प्राचीन काल से ही पूजनीय रही हैं। ऐसे में महीला आरक्षण बिल मातृत्व शक्ति के अत्यंत आवश्यक था, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बिल को पारित कर इनका सम्मान किया है। कार्यक्रम संयोजिका पूर्व विधायक शशि शर्मा ने महिला आरक्षण बिल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने से भारत में लैंगिक समानता और लोकतंत्र की जीत का प्रतिनिधित्व होता है। प्रतीकात्मक जीत से परे, कानून विभिन्न क्षेत्रों में ठोस लाभ देने के लिए तैयार है जैसे बढ़ी हुई महिला साक्षरता और शैक्षिक प्राप्ति, बेहतर मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परिणाम और लिंग आधारित हिंसा में कमी। सत्र 1985-89 में मैं इस मंडल की एकमात्र महिला विधायक थी, लेकिन अब इस कानून से महिलाओं की राजनीति में भागीदारी समाज को एक अलग रूप प्रदान करेगी। भाजपा नेता दिवाकर मणि ने भी महिला कानून पर प्रकाश डाला और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विद्याधर ओझा ने किया। इस दौरान पूर्व प्रमुख नारायणी शाही, मथुरा प्रसाद शाही, वीरेंद्र शाही, राम आधार चौहान, शैलेंद्र शाही, प्रद्युम्नदेव शाही, हरेंद्र कुशवाहा, सागर बाबू राणा, प्रमोद राय, दिलीप राय सत्यानंद शाही विजय शाही मुन्ना चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *