लक्ष्मीपुर गांव में चौथे दिन भी पुलिस का पहरा, अज्ञात लोग किए जा रहे चिह्नित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार को हुए पथराव हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन त्योहार में सतर्कता बरतते हुए पुलिस प्रशासन अभी भी फोर्स तैनात किया हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटना में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब अज्ञात व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है।रविवार की सुबह कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना के लिए हर साल की भांति कलश यात्रा निकालने की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि आयोजन समिति के लोग लाउडस्पीकर लेकर गांव के लोगों को इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान गांव के दूसरे वर्ग के कुछ युवकों ने लाउडस्पीकर वाली गाड़ी के साथ चल रहे लोगों पर पथराव कर दिया, जिसके बाद गांव में भगदड़ मच गई। पथराव में पांच वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह व सीओ सदर उमेशचंद भट्ट ने पहुंचकर स्थिति को संभाला था और कलश यात्रा सकुशल संपन्न हुई थी। उसी दिन से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
घटना के चार दिन बाद भी पूरे गांव में अभी सन्नाटा फैला हुआ है। लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। कई घरों के लोग ताला लगाकर गांव से बाहर चले गए हैं। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। कुबेरस्थान के थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्त ने बताया कि घटना में शामिल सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *