बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर बदलने की गति धीमी होने पर जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के सभी विधायक और बिजली निगम के अधिकारी शामिल हुए। इसमें बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर बदलने की गति धीमी होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई।

रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) की समीक्षा के दौरान फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजरे एलटी तार, 11 केवी व 33 केवी की तार की जानकारी दी। इस पर डीएम ने सभी विद्यालयों के सटे बिजली के तार को हटाने के लिए टीम बनाकर सर्वे कराने और प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए अधिक्षण अभियंता को निर्देश दिया।

हाटा विधायक मोहन वर्मा ने क्षेत्र में जर्जर तार बदलवाने की मांग की। बैठक में डीएम उमेश मिश्र ने जिले में चल रही विद्युत आपूर्ति व विद्युत अस्थिरता (फ्लक्चुएशन) और ट्रांसफार्मर के बदलने की अवधि के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत निगम, एई, अवर अभियंता से जानकारी ली। इसमें ट्रांसफार्मर बदलने की रफ्तार धीमी देख कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंटे के अंदर शहरी व 48 घंटा के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी एसडीओ और एई को धार्मिक आयोजन के दौरान बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुकेश गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *