विश्वजीत राय
सफल समाचार
सफल समाचार
पडरौना। कोतवाली क्षेत्र में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी देने के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया है। जालसाजों ने एक युवक से 21 लाख की ठगी की है। एक साल बाद जब एनओसी नहीं मिला तो युवक को ठगी की जानकारी हुई। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन जालसाजों पर केस दर्ज किया है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया गांव के निवासी अभय ने एक साल पूर्व गूगल सर्च इंजन पर ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन किया था। आवेदन के बाद कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर अनमोल, अशोक वाल्के, पंकज सिंह भदौरिया और नीतिन कुमार सिंह ने संपर्क किया।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया गांव के निवासी अभय ने एक साल पूर्व गूगल सर्च इंजन पर ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन किया था। आवेदन के बाद कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर अनमोल, अशोक वाल्के, पंकज सिंह भदौरिया और नीतिन कुमार सिंह ने संपर्क किया।
इन लोगों से बात होने के बाद गुगल पे और नेट बैंकिंग के जरिए 21 लाख रुपये विभिन्न बैंक अकाउंट में अभय ने भेज दिया। अभय ने जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी के लिए एनओसी मांगा तो इसके लिए दो लाख और रुपये की डिमांड की गई, जबकि ऑनलाइन आवेदन के दौरान ऐसी शर्त का जिक्र नहीं किया गया था।
संदेह होने पर अभय गोरखपुर की ओला कंपनी में जानकारी करने गया तो मालूम हुआ कि फर्जी कंपनी बनाकर जालसाजों ने 21 लाख रुपये हड़प लिया है। ठगी की जानकारी होने के बाद युवक चिंता में पड़ गया। अभय के भाई अनूप की तहरीर पर पुलिस ने तीनों जालसाजों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जालसाजों की तलाश की जा रही है। गूगल पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर युवक से ठगी हुई है।