विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-29.10.2023
आज दिनांक 29.10.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद कुशीनगर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन भोपू” के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों और मोहल्ले के विगत 10 वर्षो से सम्पत्ति संबंधी अपराधों (डकैता,लूट,चैन स्नेचिंग, चोरी नकबजनी एवं वाहन चोरी) में संलिप्त अपराधियों के यहां मुनादी की कार्यवाही करायी जा रही है। जिससे ग्राम/मोहल्लों मे रहने वाले व्यक्तियों को इसकी जानकारी हो सके।