“राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के रूप में मनाया जाएगा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस- जिलाधिकारी 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

“राष्ट्रीय अखण्डता दिवस ” के रूप में मनाया जाएगा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस- जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर,2023 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप मनाये जाने हेतु जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, प्रातः 08ः00 बजे प्राइमरी विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने-अपनें क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली जिला विद्यालय निरीक्ष/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला क्रिड़ा अधिकारी के देख-रेख में पूर्ण करायेगें। प्रातः 09ः00 बजे लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एंव अखण्डता दिवस पर विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन विशिष्ट खेल स्टेडियम तियरा में प्रस्तुत होगा, प्रातः 10ः00 बजे एकता एंव अखण्डता विषयक प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया जायेगा दोपहर 12ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जायेगा, दोपहर 02ः00 बजे भाषण प्रतियोगिता विषय-सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एंव कृतित्व राजकीय बालिका इण्टर कालेज रावर्टसगंज परिसर में किया जायेगा। अपरान्ह 04ः00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण कार्यालय रावर्टसगंज में सम्पन्न होगा, सांय 06ः00 बजे से लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर फिल्म शो कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान जनपद में रैलियों का आयोजन कर उसमें राष्ट्रीय एवं देशभक्ति के गीतों का गायन हों, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सम्बन्धित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत परिचर्चा की जायें, राष्ट्रीय अखण्डता पर बल देने से सम्बन्धित बैठकें, विचार गोष्ठी और सेमिनार आयोजित किये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *