संस्था द्वारा घाट पर कांच के टुकड़ों को हटाने का चलाया गया स्वच्छता अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

संस्था द्वारा घाट पर कांच के टुकड़ों को हटाने का चलाया गया स्वच्छता अभियान

ओबरा-ओबरा नगर के रेणुका नदी के छठ घाट पर महारूद्र सेवा समिति स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को समिति के अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी प्रबंधक राम आश्रम बिंद एवं सती सेवक द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत रेणुका नदी से कांच के टुकड़ों को जुटा कर उसे आदमी के संपर्क से दूर फेंका गया, इस अभियान के तहत छठ घाट पर ग्लास के टुकड़ों को बाबा भूतेश्वर दरबार की टीम द्वारा नदी में पानी न होने के कारण पर्यटकों द्वारा फेके गए बोतल गिलास के टुकड़े काफी तादाद में पड़े हुए थे जिसे हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा देखने पर सफाई करने को मजबूर हो गये समथिंग 10 किलो के बराबर घाट से कांच के टुकड़ों को दूर फेंकने का काम हमारी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।आने वाले त्योहार को मद्देनजर रखते हुए हमारे संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया क्योंकि यह त्यौहार पर माताएं बहने व्रत करने वाले सभी व्रतधारी नंगे पांव ही घाट तक आया करते हैं।

गाड़ी से उतरने के बाद क्योंकि हमारे बुजुर्ग माताएं बुजुर्ग पुरुष एवं छोटे बच्चों को लेकर जाना बड़ा कठिन सा लगता है लेकिन उसके लिए भी हमारे समाजसेवी एवं नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह गाड़ियां लगाकर व्रत धारी को पहुंचाने का कार्य किया जाता है। नगर पंचायत का बहुत बड़ा सहयोग रहता है।इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्ताक अहमद जो पूर्व सचिव रह चुके हैं व नवाज अहमद ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सरकार या प्रशासन से उम्मीद रखें और आपका सहयोग भी जरूरी है।बल्कि स्वयं ही अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए, इस साफ सफाई अभियान का हिस्सा बनें। रामआश्रय बिंद संस्था के प्रबंधक ने बताया सोनभद्र का पहला यह ऐसा घाट है जीस घाट पर व्रतधारियों के बेदी को ढकने के लिए 300 टेंट लगाए जाते हैं जागरण एवं सूर्य पूजा पंडाल 70 से 80 टेंट का बनता हो ,प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी रखा जाता हो, आपको बताते चलें भगवान बम बम लहरी महाराज बाबा भूतेश्वर दरबार महा रूद्र सेवा समिति कार्यालय पर बरगद के नीचे विराजमान रह कार्यक्रम को सफल बनवाते हैं आपको बताते चलें लहरी भगवान सोनभद्र में अलग-अलग जगह पर कई नामो से जाने जाते हैं जो आज 23 वर्षों से संस्था को आशीर्वाद बनाए हुए हैं दयानिधि महाराज को लेकर सन् 2000 में रुद्र महायज्ञ का भूतेश्वर दरबार में निर्माण हुआ था जो आज विकास के रूप में भूतेश्वर दरबार का प्रारूप को संस्था द्वारा धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया । आपको बताते चलें कुछ हमारे ही सदस्य, दरबार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, वह अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं अन्यथा उस स्थिति में संस्था द्वारा उन व्यक्तियों को आजीवन संस्था से निष्कासित कर दिया जाएगा ।सेवा ही धर्म है घाट के सफाई अभियान में उपस्थित रहे अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ,प्रबंधक रामआश्रय बिंद, उपप्रबंधक निखिल तिवारी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, नमाज एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *