अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक 02.11.2023

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 02.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में आगमी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर के व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई। व्यापारी बंधुओं एवं पदाधिकारियों से वार्ता कर बाजारों में होने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई। महोदय द्वारा व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकानों में HD नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाएं तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखें व उन्हें समय-समय पर चेक करते रहें। इससे अपराध रोकने एवं उसका खुलासा करने में पुलिस को सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापार मण्डल/व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक कर उनके समस्याओं के संबंध में उचित पुलिस प्रबन्ध उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *