जनपद में अवैध रूप से संचालित मदरसे को कराया गया बंद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक 02.11.2023

बगैर मान्यता के अवैध रूप से संचालित मदरसे पर की जायेगी विभागीय कार्यवाही। जि0अ0क0अ0

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि जुबैर खाँ निजामी निवासी ग्राम अजीजनगर वि० ख०-मोतीचक ज० कुशीनगर द्वारा गुलहिन्द एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी नाम से बालिकाओं हेतु आवासीय मदरसा संचालित किये जाने के सम्बन्ध में मदरसे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त तथाकथित आवासीय मदरसा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से विधिक मान्यता प्राप्त नही है, तथा पूरी तरह से संदिग्ध है। उक्त अवैध रूप से संचालित मदरसे को दिनांक 31.10.2023 को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर बन्द कराया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि यदि जनपद में यदि कोई भी मदरसा बगैर मान्यता के अवैध रूप से संचालित होता है तो उसे तत्काल बन्द कराये जाने हेतु विभागीय स्तर से कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *