थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा छेड़खानी के मुकदमे में 01 नफर वांछित अभियुक्त व एक अन्य वारंटी सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक-03.11.2023

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित / वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगिया मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 444/2023 धारा-354/34 भा0द0वि0 व धारा 9/10 पाक्सो एक्ट से संबन्धित 1 नफर वांछित अभियुक्त समतुल्लाह पुत्र गफरू साकिन पटेरा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद- कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। इसके अतिरिक्त मु0न0 12334/22 धारा 324/504 भादवि मय 82 सीआरपीसी से संबन्धित 1 नफर वारण्टी अभियुक्त सीताराम हरिजन पुत्र तेजू साकिन बहोरा थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 444/2023 धारा-354/34 भा0द0वि0 व धारा 9/10 पाक्सो एक्ट
2- मु0न0 12334/22 धारा 324/504 भादवि मय 82 सीआरपीसी

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-समतुल्लाह पुत्र गफरू साकिन पटेरा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया,जनपद- कुशीनगर (वांछित)
2- सीताराम हरिजन पुत्र तेजू साकिन बहोरा थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर (वारंटी)

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
2-व0उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
3-का0 जानसन गौड थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *