सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों को ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी
—————जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत बिल्ली-मारकुण्डी के बाड़ी में निर्माणाधीन आवास का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवास निर्माण में बनाये गये शौचालय, प्लास्टर, पयोग किये जा रहे ईंट व सामगी का जायजा लिये और खण्ड विकास अधिकारी चोपन को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण किया जाये, आवासों में रंगाई-पोताई का कार्य बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने इस दौरान कहा कि निर्माणाधीन कलस्टर आवासों में जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से बनायी जा रही इण्टरलाकिंग सड़क की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाये, रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ की जाये, नेडा विभाग द्वारा सोलर लाईट एवं पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 द्वारा हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था भी कलस्टर आवास परिसर में सुनिश्चित करायी जाये, इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों के आवास का आवंटन किया गया है, उनके नाम उस आवास के जमीन का पट्टा देने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्यारे लाल मौर्य, डी0सी0 मनरेगा श्री रमेश कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह,जिलाधिकारी ओ0एस0डी0 श्री राम आधार सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।