त्यौहारों के दौरान सम्पूर्ण जनपद के क्षेत्रों विधि एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कण्ट्रोल रुम की गयी स्थापना- जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

पर्वों/त्यौहारों के दौरान सम्पूर्ण जनपद के क्षेत्रों विधि एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कण्ट्रोल रुम की गयी स्थापना- जिलाधिकारी

पर्व एंव त्यौहारों को शान्ति पूर्ण एंव शौहार्द पूर्ण मनाये जाने के दृष्टिगत स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेटों की गयी तैनाती-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 10.11.2023 को धनतेरस एवं दिनांक 11.11.2023 को, नरक चतुर्दशी/ छोटी दीपावली तथा दिनांक 12.11.2023 को बड़ी दीपावली का पर्व है। इसी प्रकार दिनांक 13.11.2023 को गोवर्धन पूजा, दिनांक 15.11.2023 को भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती एवं दिनांक 19.11.2023/20.11.2023 को छठपूजा वं दिनांक 27.11.2023 को कार्तिक पूर्णिमा व गुरुनानक जयन्ती का पर्व मनाया जायेगा। दीपावली पर्व पर हिन्दू समुदाय द्वारा परम्परागत ढंग से अपने घरों, दूकानों, प्रतिष्ठानों एवं मन्दिरों को रोशनी से सजाया जाता है तथा घरों के अन्दर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा रखकर पूजा की जाती है। दीपावली त्यौहार के कुछ दिन पूर्व से ही आतिशबाजी छोंड़ने का सिलसिला प्रारम्भ हो जाता है जो मुख्य त्यौहार के बाद भी चलता रहता है। शहरी क्षेत्रों में शाम को लोग रोशनी देखने के लिये घरों से बाहर निकलते हैं जिसमें कहीं-कहीं काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों -रा0गंज, घोरावल, करमा, रायपुर, कोन, मांची में चिन्हित स्थलों पर लक्ष्मी -गणेश की मूर्तियों की स्थापना व दीपोत्सव पर्व के उपरान्त आसपास के जलाशयों, तालाबों आदि में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। उपर्युक्तानुसार थाना-बीजपुर के अन्तर्गत धरतीडांड़ मोटकी पहाड़ी हनुमान मन्दिर, तथा थाना क्षेत्र-अनपरा अन्तर्गत औड़ी स्थित झिंगुरदह हनुमान मन्दिर में धरतेरस को अपरान्ह हनुमान जी के श्रृंगार के पश्चात् श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन, अर्चन आदि के पश्चात मेले का आयोजन बड़ी संख्या में किया जाता है गोवर्धन पूजा पर्व पर थाना-रा0गंज अन्तर्गत मारकुण्डी पहाड़ी स्थित बीर लोरिक (इको प्वाइन्ट) पर बीर लोरिक गोवर्धन पूजा समिति की देखरेख में गोवर्धन पूजा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में मनाया जाता है। उक्त पर्वों/ त्योहारों पर सामाजिक समरसता तथा विधि एवं शान्ति व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रभावी गाइडलाइन जारी की गयी है जिसके अनुसार पर्व मनाये जाने की अनुमन्यता है तथा इस हेतु सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र में निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-144,जा0 फौ0 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए शान्ति पूर्ण ढंग से उपरोक्त त्यौहारों को सम्पन्न कराया जाना शासन की प्राथमिकता है उपर्युक्त पर्वों पर जिले में शान्ति एंव शौहार्द पूर्ण वातावरण व विधि व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से अधिकारियों को थानावार स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है थाना राबर्ट्सगंज श्री अजय सिंह, ए0डी0ओ0, पंचायत, वि0 खण्ड, रा0गंज, सोनभद्र मो0 नम्बर-8052904655, थाना घोरावल श्री संजय राजभर, ए0डी0ओ0,कोआपरेटिव, वि0ख0 घोरावल, सोनभद्र मो0 नम्बर 9455998670, थाना शाहगंज श्री यजुवेन्द्र नाथ, प्रधानाचार्य,आई0टी0आई0,सोनभद्र, डाॅ0 कृष्णानन्द उपाध्याय, अपर संख्याधिकारी-सोनभद्र मो0 नम्बर 9415821191, थाना करमा श्री ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, तहसीलदार, घोरावल-सोनभद्र,श्री सुभाष मौर्या, बाल विकास परियोजना अधिकारी,घोरावल,सोनभद्र मो0 नम्बर 9454416850, थाना मांची श्री सुशील कुमार, तहसीलदार, राबर्ट्सगंज-सोनभद्र मो0 नम्बर 9454416848, थाना रामपुर बरकोनिया श्री रणवीर सिंह, सहायक निदेशक, रेशम, सोनभद्र। श्री शशि भूषण शर्मा, डी0ओ0पी0वी0डी0, सोनभद्र मो0 नम्बर 9415228005, थाना रायपुर श्री अमित चैबे, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा0गंज, सोनभद्र मो0 नम्बर 9918403961,थाना पन्नूगंज श्री पारस सिंह, सहायक निदेशक,मत्स्य,सोनभद्र। श्री प्रशान्त यादव, अधि0 अभि0, पी0एम0जी0एस0वाई0, सोनभद्र मो0 नम्बर 9450620762 थाना चोपन श्री सुभम बरनवाल, खण्ड विकास अधिकारी, चोपन-सोनभद्र मो0 नम्बर 6392161274, थाना ओबरा श्री अन्जनी कुमार गुप्ता तहसीलदार, ओबरा-सोनभद्र मो0 नम्बर 8303135883, थान जुगैल श्री अरविन्द कुमार मिश्रा क्षेत्रीय वनाधिकारी, जुगैल मो0 नम्बर 9415887095, थाना कोन श्री नितिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी,कोन,सोनभद्र, श्री जय शंकर प्रसाद, सहा0 अभि0 ओबरा बांध प्रखण्ड, ओबरा,सोनभद्र 9125528566 थाना हाथीनाला श्री मनोज कुमार,ए0डी0ओ0,(काॅपरेटिव) विकास खण्ड, दुद्धी,सोनभद्र मो0 नम्बर 8707880339, थाना दुद्धी श्री अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी,न्यायिक-दुद्धी, सोनभद्र मो0 7607637766 थाना विण्ढमगंज श्री हेमन्त कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,म्योरपुर,सोनभद्र, श्री इमरान खाॅ, क्षेत्रीय वनाधिकारी, विण्ढमगंज, सोनभद्र मो0 नम्बर 9454465139 थाना म्योरपुर श्री सुरेन्द्र प्रताप सहाय, खण्ड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर,सोनभद्र मो0 नम्बर 7905278497, थाना बभनी 1-मो0 तारिक, खण्ड विकास अधिकारी,बभनी,सोनभद्र मो0 नम्बर 9454465134 श्री काशीराम ठाकुर, ए0डी0ओ0(पंचायत), वि0खण्ड, म्योरपुर-सोनभद्र मो0 नम्बर 8004555277, थाना बीजपुर श्री रवि दत्त मिश्रा, ए0डी0ओ0 (पंचायत),वि0 खण्ड, दुद्धी, सोनभद्र 9936918186, थाना पिपरी उषा देवी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, पिपरी-सोनभद्र मो0 नम्बर 7454042280, अनपरा श्री नरेन्द्र कुमार राय, क्षेत्रीय वनाधिकारी, अनपरा, सोनभद्र मो0 नम्बर 8354068370, थाना शक्तिनगर श्री नागेन्द्र कुमार गौतम, क्षेत्रीय वनाधिकारी, शक्तिनगर प्रोजेक्ट, सोनभद्र मो0 नम्बर 7311122823 जनपद सोनभद्र के सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 दं0प्र0सं0 दिनांक 08.11.2023 से दिनांक 07.01.2024 तक प्रभावी है। तद्क्रम में उपर्युक्त सारिणीबद्ध नामित स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट अपने नाम के सम्मुख पुलिस थाना अधिकारी के साथ उपरोक्त वर्णित पर्वों की तिथि में अपने निर्धारित थाना क्षेत्र में उपस्थित रहकर शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे तथा किसी विशेष स्थिति में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए उनके माध्यम से वास्तविक समाधान सुनिश्चित करायेंगे इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट, सोनभद्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र जनपद के समस्त संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त निगरानी रखते हुए विधि एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा आवश्यकता के अनुसार किसी भी विशेष आपातिक स्थिति की जानकारी होने पर अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र को उपलब्ध कराते हुए समाधान सुनिश्चित करायेंगे। उपर्युक्त के अतिरिक्त उपरोक्त पर्वों/त्यौहारों के दौरान सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्रों की निगरानी एवं प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही के निमित्त नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट-सोनभद्र स्थित कण्ट्रोल रुम में प्रभारी कण्ट्रोल रुम एवं सम्बन्धित कार्मिकों की तैनाती निम्नवत् की जाती है श्री शाहनवाज, अधि0अभि0,यूनिसेफ,जलनिगम,ग्रामीण ,सोनभद्र प्रभारी कण्ट्रोल रुम मो0 नम्बर 8922858256, श्री कैलाश कुमार, राजस्व वसू0 नगर पा0 सोनभद्र कण्ट्रोल रुम सहायक 7068132455, श्री महेन्द्र राम, एन0एम0ए0, स्वास्थ्य विभाग, सोनभद्र मो0 नम्बर 9118619834, श्री ऋषि कुमार सिंह, सह0 विभाग, श्री बृज मोहन, कार्या0 एन0आर0एल0एम0, सोनभद्र मो0 नम्बर 8887832257, श्री आशीष राजभर, लघु सिंचाई विभाग, सोनभद्र मो0 नम्बर 7408245318 नामित कण्ट्रोल रुम सहायक कण्ट्रोल रुम प्रभारी की निगरानी में उपरोक्त पर्वों/त्यौहारों के दौरान जनपद के थाना क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुए ससमय उनका समाधान सुनिश्चित करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *