योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु 15 नवम्बर,2023 से 26 जनवरी,2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

अजीत कुमार सिंह
सफल समाचार

सोनभद्र/दिनांक 14 नवम्बर,2023

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा शुभारंभ-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवम्बर,2033 से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं में किया जायेगा, उन्होंने कहा कि विकासित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर से वंचित और असंतृप्त लोगों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो, जन सामान्य को जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इस यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन किया जायेगा, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन,गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं से गांवों को संतृप्तीकरण किया जायेगा, यात्रा का शुभारंभ जनजाति गौरव दिवस 15 नवम्बर,2023 के अवसर पर रूदौली में वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। इस अभियान के सफल आयोजन के लिए शहरी व स्थानीय स्तरों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जनपद के 107 गांवों में विभिन्न तिथियों पर गौरव यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित इस अभियान में आयुष्मान भारत, पी0एम0जे0ए0वाई0, पी0एम0 गरीब कल्याण योजना, पी0एम0 आवास योजना, पी0एम0 उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी जायेगी, इस यात्रा के दौरान ग्राम सभाओं में मा0 प्रधानमंत्री जी के रिकार्ड किया गया संदेश सुनाया जायेगा और विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो दिखाया जायेगा, इस दौरान मेरी कहानी, मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव को भी ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम में अपने अनुभव को भी साझा करेंगें, कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों का चयन भी ग्राम स्तर पर किया जायेगा, महिला सदस्यों/स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की जायेगी,प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ सीधा संवाद भी किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही दवा का आदि का वितरण किया जायेगा, ग्राम स्तरीय समिति विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित कराया जायेगा, इस दौरान ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, पशु पालन विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाआंें के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *