जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि विशेष सचिव, समाज कल्याण अनुभाग-3

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

अजीत कुमार सिंह
सफल समाचार

सोनभद्र/दिनांक 14 नवम्बर,2023
 उ0प्र0 शासन निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) कक्षाओं से सम्बन्धित मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने एवं छात्रो को आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तक की निर्गत समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम योजना के क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद की पूर्वदशम कक्षाओं के छात्र-छात्राएं www.scholarship.up.gov.in  पर आनलाईन आवेदन करेंगे एवं समय सारिणी के अनुरूप हार्डकापी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को उपलब्ध करायेंगें। उन्होंने सम्बन्धित शिक्षण संस्थान मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के साथ निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि पूर्वदशम (कक्षा- 9-10) छात्रवृत्ति समय सारिणी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए  विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना, प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयो द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकरध्अपलोड करके प्रमाणित करने की तिथि 09 नवम्बर 2023 से 17 नवम्बर 2023 तक निर्धारित किया गया है, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन-सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटो की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की तिथि 09 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर, 2023 तक, कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं हेतु आनलाईन आवेदन व अन्य प्रक्रिया-छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन 15 सितम्बर 2023 से 08 दिसम्बर 2023 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्रध्छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना। छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नको सहित विद्यालय में जमा किया जाना/करने की तिथि 11 दिसम्बर 2023 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 18 सितम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक, जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजीटल हस्ताक्षर से शुद्ध डाटा लॉक किये जाने की तिथि 28 दिसम्बर 2023 से 19 फरवरी 2024 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजीटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर एन0आई0सी0 की राज्य इकाई से मॉंग सृजित करने की तिथि 23 फरवरी 2024 तक, जनपदस्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजीटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम से छात्र-छात्राओं को धनराशि का भुगतान किये जाने की तिथि 01 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *