इलाज के दौरान महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

मंसाछापर। विशुनपुरा सीएचसी में मंगलवार की दोपहर में इलाज के दौरान 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची। वहीं शाम को तकरीबन साढ़े पांच बजे डिप्टी सीएमओ डॉ. आरडी कुशवाहा मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद सपा नेता रामअवध यादव और बबलू यादव भी पहुंचे। सभी के समझाने पर परिजन बिना किसी कार्रवाई की मांग के शव लेकर घर चले गए।

बताया जा रहा है कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के सोनवल गांव के मोतीलाल यादव की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला को तीन दिन से तेज बुखार था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे प्रमिला खेत में काम करने के बाद इलाज कराने सीएचसी विशुनपुरा आईं। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।

महिला को तेज बुखार था। उसे इंजेक्शन लगाया गया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मुंह व नाक से सफेद झाग आने लगा। उसके बाद महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोग अस्पताल पहुंच गए। वे इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर मंसाछापर चौकी प्रभारी अमर सिंह पहुंचे और लोगों को शांत कराया। एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना था कि इलाज के दौरान महिला की मौत सीएचसी में ही हो गई। जिला अस्पताल से शव को टेंपो से लेकर परिजन सीएचसी पर पहुंचे और उसे वहीं रख दिए। सूचना पर जटहां बाजार थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी भी पहुंचे। उसके बाद डिप्टी सीएमओ डॉ. आरडी कुशवाहा पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया की शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा गया, लेकिन परिजन कराने के लिए तैयार नहीं हुए और शव लेकर चले गए।

विशुनपुरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जिशान अलीम ने बताया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। अगर फिर भी परिजनों का आरोप है तो जांच कराई जाएगी, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *