विश्वजीत राय
सफल समाचार
गोरखपुर। छठ पूजा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 05041/05042 छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 व 25 नवंबर को छपरा कचहरी से और 22 व 26 नवंबर को अमृतसर से दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से कप्तानगंज जंक्शन-पडरौना के रास्ते चलेगी। इससे कुशीनगर व महराजगंज जिले के यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 व 25 नवंबर को छपरा कचहरी से सुबह 09.30 बजे चलेगी। इसके बाद मसरख से 10.22 बजे, दिघवा दुबौली से 10.52 बजे, थावे से 12.20 बजे, पडरौना से दोपहर 01.15 बजे, कप्तानगंज से 01.42 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलालाबाद से 03.10 बजे, बस्ती से 03.45 बजे, गोंडा से 05.05 बजे, सीतापुर से रात 08.20 बजे, मुरादाबाद से रात में 01.48 बजे तथा सहारनपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर दोपहर 02 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में 05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 व 26 नवंबर को अमृतसर से शाम 05.45 बजे प्रस्थान करेगी। सहारनपुर से रात में 02.05 बजे, मुरादाबाद से सुबह 05.33 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, गोंडा से दोपहर 02.35 बजे, बस्ती से 03.50 बजे, खलीलाबाद से शाम 04.17 बजे, गोरखपुर से 04.50 बजे, कप्तानगंज से शाम 05.35 बजे, पडरौना से 06.02 बजे, थावे से 07.20 बजे, दिघवा दुबौली से रात में 08.35 बजे तथा मसरख से 09.12 बजे छूटकर रात 10 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।