शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। नगर पालिका विस्तार के बाद जिला प्रशासन ने विकास प्राधिकरण की कवायद तेज कर दिया है। मास्टर प्लान के कर्मचारियों ने प्राधिकरण का नक्शा बनाकर सभी ब्योरा तैयार कर लिया है। डीएम के निर्देश पर गोरखपुर के टाउन प्लानर इसका प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। प्रस्ताव तैयार होते ही शासन को जिला प्रशासन भेज की ओर से भेज दिया जाएगा।
देवरिया। नगर पालिका विस्तार के बाद जिला प्रशासन ने विकास प्राधिकरण की कवायद तेज कर दिया है। मास्टर प्लान के कर्मचारियों ने प्राधिकरण का नक्शा बनाकर सभी ब्योरा तैयार कर लिया है। डीएम के निर्देश पर गोरखपुर के टाउन प्लानर इसका प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। प्रस्ताव तैयार होते ही शासन को जिला प्रशासन भेज की ओर से भेज दिया जाएगा।
विकास प्राधिकरण से यह मिलेगी सहूलियत
विनियमित क्षेत्र के विकास प्राधिकरण घोषित होने से नगरवासियों समेत आसपास के ग्रामीणों को ढेर सारी सहूलियत मिलेगी। प्राधिकरण में होने वाले सभी निर्माण शहर के मानक को पूरा करेंगे। इससे भविष्य में नगरपालिका का विस्तार होने पर शहर में शामिल ग्रामीणों को कठिनाई नहीं होगी। सड़क, नाली के इंतजाम नक्शा तैयार करते समय ही किए जा रहे ह, जहां जैसी जमीन होगी उसी के अनुसार कालोनी बसाई जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, समतल एरिया अलग-अलग चिह्नित किए गए हैं। जैसी जमीन होगी उसी के अनुसार विकास का खाका तैयार होगा।
188 गांव, चार नगर होंगे शामिल
-प्रस्तावित विकास प्राधिकरण में नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत रामपुर कारखाना, नगर पंचायत पथरदेवा, नगर पंचायत गौरीबाजार को शामिल किया गया है। इसके अलावा आसपास के 188 राजस्व गांव भी जोड़े गए हैं। नगरीय निकायों सहित 178 गांवों को मिलाकर नक्शा तैयार कर लिया गया है। बाकी बचे दस गांव जल्द ही नक्शे में जुड़ जाएंगे।