सुनीता राय
सफल समाचार
देवउठनी एकादशी यानी 23 नवंबर को शहर में लगभग 300 से अधिक शादियां होंगी। इसी माह शादी के चार शुभ मुहूर्त भी हैं, जिनके लिए पांच महीने पहले से ही बुकिंग कर ली गई है। इसके बाद दिसंबर में तीन मुहूर्त हैं। नवंबर और दिसंबर में करीब 500 नवयुगल शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके लिए बैंड बाजे, बैंक्वेट हाॅल, धर्मशाला और टेंट आदि बुक हो चुके हैं।
23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी के मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे। 23 नवंबर को जनपद में 300 से ज्यादा शादियां होनी हैं। लोगों ने इसे लेकर पहले से ही जेवरात और अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर दी थी। शुभ नक्षत्र में शादियों की तैयारी भी पहले से ही करने लगे थे। बक्शीपुर की ब्यूटी श्रीवास्तव ने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन भतीजी की शादी है। मान्यता है कि इस दिन मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती।
सोने-चांदी की भी खूब हुई खरीदारी
परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक शिखर अग्रवाल ने बताया कि 23 नवंबर के लिए खास तौर पर खरीदार आ रहे हैं। धनतेरस में लोगों की खरीदारी त्योहार को लेकर थी, लेकिन अब लगन को देखते हुए लोग भारी और हल्के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।