विश्वजीत राय
सफल समाचार
बेलवा कारखाना/जौरा बाजार। फाजिलनगर ब्लॉक के परसौनी गांव में शौचालय निर्माण में हेराफेरी करने वाले पूर्व प्रधान प्रद्युम्न और निलंबित सचिव मनीष कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चौराखास थाने में डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक दोनों पर 21 लाख रुपये की हेरफेरी का आरोप है।
थानाध्यक्ष चौराखास चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने गांव के पूर्व प्रधान व निलंबित सचिव पर ग्रामसभा में 137 शौचालय के निर्माण में 21 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिव पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच की जुटी है। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी को केस दर्ज कराने और गबन की गई रकम को वसूली करने का आदेश दिया था। इसके बाद बुधवार को डीपीआरओ ने चौराखास थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।