विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-22.11.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.11.2023 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 408/2022 धारा 147/148/504/506/302/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सेराज पुत्र सब्बीर साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना कोतावाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 408/2022 धारा 147/148/504/506/302/34 भा0द0वि0 भादवि0 थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 154/2020 धारा 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम व 147, 188, 323, 336, 427, 452, 504, 506 भादवि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3. मु0अ0सं0 1064/2023 धारा 174ए भादवि0 थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
सेराज पुत्र सब्बीर साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना कोतावाली पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3. हे0का0 सनातन सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
4. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
5. हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
6. का0 शिवानन्द स्वाट टीम कुशीनगर
7. का0 नरेन्द्र यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
8. का0 फिरोज खान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
9. का0 अंकुर सिंह थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर