शेर मुहम्मद
सफल समाचार
बरहज। देवरिया-बरहज मार्ग पर स्थित जरार मोड़ स्थित एक ईंट भट्ठा के पास बुधवार की शाम ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में सोनूघाट निवासी शैलेंद्र गौतम (48) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनूघाट निवासी शैलेंद्र गौतम बाइक से आवश्यक कार्य से बरहज जा रहे थे। देवरिया-बरहज मार्ग पर जरार के पास स्थित ईंट भठ्ठा के करीब पहुंचे थे। इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, ट्रेलर चालक मौका देख भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। शैलेंद्र के मौत की जानकारी होने पर पत्नी कलावती बेसुध होकर गिर गई। बेटों सूर्यप्रताप, ज्वाला और मानिक के आंख के आंसू नहीं थम रहे थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस गई थी। ट्रेलर कब्जे ले लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
इंसेट में-
बेटे को शिक्षक बनते देखने की हसरत रह गई अधूरी
बरहज। सोनूघाट निवासी मूरत प्रसाद के चार बेटों में शैलेंद्र गौतम सबसे बड़े थे। वह बसपा के कार्यकर्ता थे। शैलेंद्र के तीन बेटे सूर्यप्रताप, ज्वाला और मानिक चंद हैं। शैलेंद्र अपने बड़े बेटे सूर्यप्रताप को शिक्षक बनाना चाहते थे। इसके लिए बेटे को 2019-20 में बीटीसी की शिक्षा दिलाई थी। उनकी हसरत पूरी नहीं हो सकी। वह सोनूघाट चौराहे पर कैटर्स का काम करते थे।