पेड़ जलाने का विरोध करने पर पट्टीदारों ने पीट-पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। मामूली बात से नाराज पट्टीदारों ने अधेड़ को लाठी, डंडे से पीटकर मार डाला। बीच बचाव करने गए बेटे, बहू व पत्नी को भी पीटा। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद भी गांव में पुलिस नहीं पहुंची।

तरकुलवा थानाक्षेत्र के जलुआ पटखौली गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र यादव के दरवाजे के पास लगे आम के पेड़ को पट्टीदारों ने जला दिया था। शुक्रवार की देर शाम इसका विरोध करने पर पट्टीदार लाठी, डंडे से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे और राजेंद्र यादव की पिटाई करने लगे। शोर सुनकर बेटे विजय सेन यादव, बहू गीता और पत्नी कविता देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं। हमलावरों ने उनकी भी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।

आसपास के लोगों ने घायलों को तरकुलवा स्थित सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गांव में मौत की खबर पहुंचते ही गांव में तनाव हो गया। लोग इमरजेंसी पर जुटने लगे। सूचना पर इमरजेंसी पर पहुंचे सीओ सिटी ने घर वालों से घटना की जानकारी ली।
देर रात को आरोपियों के घर पुलिस दबिश दी, लेकिन कोई मिला नहीं। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पट्टीदारों पर राजेंद्र की हत्या का आरोप है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।

दूध बेचकर राजेंद्र पालता था पेट
देवरिया। जलुआ पटखौली निवासी राजेंद्र दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। आर्थिक रूप से कमजोर राजेंद्र का इकलौता बेटा विजय सेन यादव ई रिक्शा चलाता है। शाम को विजय सेन घर पहुंचा तो पिता को पट्टीदार लाठी, डंडे से पीट रहे थे। बीच-बचाव करने उसकी भी पिटाई कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *