शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। छोटे पर्दे पर जिले की एक उभरती गायिका बड़ा मुकाम बनाने की तैयारियों में लगी है। भोजपुरी सिनेमा चैनल पर आने वाले रियलिटी शो सुर संग्राम में प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर वह यूपी टीम को अपने सुरों के जादू से विजयी बनाने की चाहत रखती हैं। इधर उनकी टीम ने इस शो में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अन्य गायकों को कड़ी टक्कर दी है।
जिले के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा तिवारी निवासी जनार्दन मणि त्रिपाठी व मंजू त्रिपाठी की तीन बेटियों में दूसरे नंबर की अनामिका त्रिपाठी गायकी क्षेत्र में ही तेजी से बेहतर कार्य कर रहीं हैं। वर्तमान में वह प्ले बैक सिंगर व स्टेज परफाॅर्मर का कार्य कर रहीं हैं। घर परिवार में पापा-चाचा सहित के गानों के शौक को उनकी यह होनहार बेटी परवान चढ़ा रही है। एमपीएस यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश से फाइनेंस में एबीए की अनामिका स्कूल-कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत हासिल कर चुकी हैं। भाेजपुरी में इस साल आई पवन सिंह व स्मृति सिंह अभिनीत फिल्म हर-हर गंगे में वह पवन सिंह के साथ ही झमकवला से होई…, खेसारीलाल यादव की फिल्म डोली सजा के रखना में करि ह कोठरिया में…, व लाडला-2 में लागेलू बताशाा गोरको…, गीतों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। गायकी प्रतिभा के बदौलत ही दो माह पूर्व उनका चयन भोजपुरी सिनेमा चैनल पर शुरू हुए रियलिटी शो सुर संग्राम में प्रतिभागी के रूप में हुआ। इसमें यूपी टीम का नाम यूपी के योद्धा रखा गया है, जिसके मेंटर अभिनेता व गायक दिनेश लाल यादव हैं। वहीं, झारखंड टीम को गायिका कल्पना एवं बिहार टीम के मेंटर मशहूर गायक मनोज तिवारी हैं। खास बात यह है कि उन्हें इन जजों की तरफ से सुर सिंघम नाम भी दिया गया है।
गायकी के जरिए पिता के सपने को पूरा कर रही बेटी
अनामिका ने बताया कि उनके पापा भी गायकी का शौक रखते हैं, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने से वह इस क्षेत्र में नहीं जा पाए। वह गुवाहाटी में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। वह अपनी गायकी के जरिए अपने पापा के सपने को साकार कर रही हैं। सुर सग्राम में उनकी टीम ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है और लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि हमारी यूपी टीम फाइनल तक पहुंचकर फिनाले अपने नाम करेगी।