हत्यारोपियों और गो तस्कर पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। हत्या और गो तस्करी की घटना में शामिल छह लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सभी बदमाश जेल में हैं। हत्या के मामले में शामिल एक आरोपी जमानत पर बाहर है।

लार नगर के बौली वार्ड निवासी बदमाश बृजेश सिंह की ईंट से कूंचकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मईल थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे स्टेशन पर शव मिला था। पुलिस इस मामले में मईल थाना क्षेत्र के बलिया दक्षिण गांव निवासी विनय पांडेय, सुरौली थाना क्षेत्र के ज्ञानेश्वर पांडेय, देवपार गांव निवासी राजेश मिश्रा पर केस दर्ज कर जेल भेजा था। तीनों बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर ज्ञानेश्वर पांडेय जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं, चार माह पूर्व एकौना थाना क्षेत्र से एक किशोर का फूफा ने अपहरण कर लिया था। पुलिस की जांच तेज हुई तो अपहृत किशोरी की हत्या कर शव फेंक दिया था। पुलिस इस मामले में गोरखपुर जिला के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधेगौर गांव निवासी आरोपी फूफा सौदागर यादव और इसके बेटे धर्मेंद्र यादव को जेल भेज दिया था। इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई की है। वहीं बरियारपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए बिहार प्रांत गो तस्कर अनवर शाह पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया है। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एक आरोपी को छोड़ सभी जेल में हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *